
R.D. Saini
एक प्रतिष्ठित साहित्यकार और शिक्षाविद्, डॉ. आर. डी. सैनी डेढ़ दशक तक राजस्थान हिंदी ग्रंथ अकादमी के निर्देशक रहे हैं । उच्च शिक्षा के विद्यार्थियों के लिए कला और विज्ञान की 190 से अधिक पुस्तकों का प्रकाशन उनके निर्देशन में संभव हो सका ।
वे राजस्थान लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष और सदस्य भी रह चुके हैं ।
‘कथा शुरू होती है’ और ‘गुन रहा है गाँव’ उनके दो कविता-संग्रह सराहे गये हैं।
‘बच्चे की हथेली पर ‘ उनका चर्चित उपन्यास है। अब तक उनकी 10 पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं , जिसमें उनकी चार कथेत्तर पुस्तकें भी हैं ।
उन्होंने भारतीय भाषाओं के लेखकों को मंच देने के लिए 2009 में राजस्थान पुस्तक पर्व की शुरुआत की थी । पुस्तक-केंद्रित इस उत्सव ने पुस्तक संस्कृति को बढ़ावा दिया था ।
वे जयपुर में रहते हैं।
ADDRESS
8/229, Malviya Nagar, Jaipur (Raj.) 302017
PHONE
+91 7357753956
rdsaini1957@gmail.com
Read Reviews by My Readers
Join the community

